राजेश कुमार।धर्मशाला
जिला प्रशासन की ओर से चलाई गई मुहिम मनरेगा समग्र के तहत विकास खंड धर्मशाला में 17 विभिन्न प्रकार के कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। मनरेगा समग्र की सफलता के संकेत आने भी शुरू हो गए हैं।
मनरेगा समग्र के तहत अब तक 350 नए जॉब कार्ड बना कर दिए जा चुके हैं । इसके अलावा और जॉब कार्ड बनाने का कार्य अभी भी जारी है। मनरेगा समग्र के माध्यम से बेरोजगार हुए लोगों को घर-द्वार पर ही रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है।
योजना के तहत 17 विभिन्न कार्यों में केंचुआ खाद पिट, बकरी शेड, मुर्गी आश्रय, गौशाला, पौधरोपण, फूलों की नर्सरी, शौचालय निर्माण, वर्षा जल संग्रहण टैंक इत्यादि जैसे व्यक्तिगत कार्य किए जा रहे हैं।
बीडीओ धर्मशाला अभिनीत कात्यायन ने कहा कि प्रार्थी द्वारा आवेदन किए जाने के 20 दिन के भीतर कार्य को सेंक्शन कर व्यक्तिगत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि अधिकाधिक लोग मनरेगा समग्र के तहत फायदा उठा सकें।