संतोष कौशल, अंब।
पुलिस ने अंब कस्बे के नैहरियां रोड़ पर स्थित बिजली विभाग के कार्यालय के समाने एक मारुती कार से 36 बोतल मेकडोल अंग्रेजी शराब की बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपित चालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज करके कार से बरामद शराब को जब्त कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब आठ बजे एएसआई सुरिंद्र कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ अंब कस्बे के नैहरियां रोड़ पर गश्त पर थे, तो उन्होंने बिजली विभाग के कार्यालय के सामने सड़क के किनारे एक मारुती का खड़ी देखी। इस दौरान चालक भी कार में ही मौजूद था। पुलिस टीम ने जब चालक को वहां से हटाने के लिए कहा तो आरोपित कार चालक घबरा गया।
शक होने पर जब पुलिस के कार को चेक किया तो उन्हें कार की पिछली सीट पर तीन पेटियां मिली, जिसमें 36 बोतल मेकडोल अंग्रेजी शराब थी। पुलिस पूछताछ में आरोपित कार चालक उक्त शराब का परमिट दिखा पाया और न की वैध लाइसेंस दिखा पाया। थाना प्रभारी अम्ब गौरव भारद्वाज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपित कार चालक के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।