हिमाचल दस्तक, ललित ठाकुर। पधर
द्रंग विधानसभा क्षेत्र में नशे के सौदागर पीछे हटने का नाम नही ले रहे हैं। चौहारघाटी में नशे की पैदावार होने के चलते अभी भी भांग की पैदावार चरम सीमा पर है। लेकिन नशे की खेती को खत्म करने में पुलिस भी दिलचस्पी नही दिखा रही है, जिस कारण नशे के सौदागर सक्रिय हो रहें है।
कमांद पुलिस ने नाके के दौरान एक युवक से 36 ग्राम चरस बरामद की है। वीरवार सांय पुलिस ने कमांद के पास एएसआई मोहिंदर सिंह की अगुवाई में नाका लगा रखा था। इस दौरान एक युवक की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 36 ग्राम चरस बरामद की है।
पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर युवक को हिरासत में लिया है। आरोपी युवक की पहचान शांति लाल (32) पुत्र शोभा राम निवासी गांव कुटाहर, कमांद तहसील सदर जिला मंडी के रुप में हुई है। थाना प्रभारी पधर यशवंत सिंह ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ 90 ग्राम चरस का पहले भी मामला पुलिस ने दर्ज किया है, जिसका कोर्ट में ट्रायल चल रहा है।
आरोपी युवक को मंडी कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस हिरासत में रखने के आदेश मिले हैं। मामले की पुष्टि करते हुए उपमंडलीय पुलिस अधीक्षक पधर मदनकांत शर्मा ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है।
Discussion about this post