- बरनोह गांव में पेश आया हादसा,
- बेटी की जिद के आगे हारा बाप
- ट्रैक्टर पर बैठने के लिए अड़ी थी
हिमाचल दस्तक। ऊना: बरनोह में ट्रैक्टर के नीचे आने से 4 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। मृतका बच्ची की पहचान महिमा पुत्री राज कुमार निवासी बरनोह के रूप में हुई है।
पुलिस ने शव का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। जानकारी के अनुसार राजुकमार शनिवार सुबह अपने घर के समीप ट्रैक्टर चला रहा था। इस दौरान 4 वर्षीय बेटी महिमा भी पहुंच गई और ट्रैक्टर पर बैठने की जिद करने लगी। राजकुमार ने उसे टै्रक्टर पर बिठा लिया व ट्रैक्टर को चलाना शुरू कर दिया।
इस दौरान महिमा ट्रैक्टर से नीचे गिर गई और टायर के नीचे आ गई। हादसे में गंभीर हालत में परिजन उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने महिमा को मृत घोषित कर दिया। डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक वर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।