ट्रैक्टर के नीचे दबने से बच्ची की हुई मौत
बरनोह में पेश आया हादसा, मामला दर्ज
हिमाचल दस्तक, चंद्रमोहन चौहान। ऊना
सदर थाना के तहत बरनोह में पेश आए दर्दनाक हादसे में 4 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। मृतका बच्ची की पहचान महिमा पुत्री राज कुमार निवासी बरनोह के रुप में हुई है। पुलिस ने शव का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार राजुकमार शनिवार सुबह अपने घर के समीप ट्रैक्टर चला रहा था। इसी दौरान 4 वर्षीय बेटी महिमा भी पहुंच गई और ट्रैक्टर पर बैठने की जिद्द करने लगी। ट्रैक्टर चलाते हुए अचानक महिमा ट्रैक्टर से नीचे गिर गई और टायर के नीचे आ गई।
हादसे में गंभीर हालत में परिजन तुरंत बेटी को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लेकर गए, जहां पर चिकित्सकों ने महिमा को मृत घोषित कर दिया। डीएसपी हैडक्वार्टर अशोक वर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।