हिमाचल दस्तक/ चंबा
जिला चंबा के लिए शनिवार को एक बार फिर से बुरी खबर आई है। जानकारी के अनुसार, जिला चंबा में एक साथ 43 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें से धरोग मोहल्ला में 40 और 3 लोग जिला के अन्य क्षेत्रों से हैं। स्वास्थ्य विभाग उन लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच में जुटा है। गौरतलब है कि, पिछले दो-तीन दिन से जिला चंबा में कोरोना का कहर जारी है। ताजा जानकारी के अनुसार शनिवार को 43 नए मामले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक साथ 43 मामले आने के बाद क्षेत्र के लोगों की चिंताए भी बढ़ गई हैं, जबकि प्रशासन हर एहतियाती कदम उठा रहा है।