पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच आम आदमी के मन में कहीं न कहीं जेब पर असर पड़ने का डर लगा ही रहता है लेकिन अब शायद आम आदमी को बढ़ती ईंधन कीमतों से घबराने की जरूरत नहीं होगी। जी हां, क्योंकि मध्य प्रदेश के एक 12वीं पास मैकेनिक ने ऐसी कार बनाई है जो पेट्रोल या डीजल से नहीं, बल्कि पानी से चलेगी। इस कार का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
मध्यप्रदेश के रहने वाले 44 वर्षीय मोहम्मद रईस महमूद मकरानी ने एक ऐसी कार बनाई है जो पेट्रोल, डीजल या गैस से नहीं बल्कि पानी से चलती है। पानी से चलने वाली इस कार को मध्य प्रदेश के रहने वाले 44 वर्षीय रईस मोहम्मद मकरानी ने बनाया है। जो पेशे से मैकेनिक हैं और महज 12वीं पास हैं। बिना किसी मैकेनिकल पढ़ाई किए रईस मकरानी ने ये कार बनाई। उन्होंने कार का पेटेंट भी कराया हुआ है। जिसके आधार पर कार का निर्माण एक चाइनीज कंपनी करेगी। उन्होंने 2007 में एक प्रयोग शुरू किया था जिसके बाद साल 2012 में उन्होंने मारुती 800 को बदल कर पानी से चलने से वाली कार बना दी।
कार की खासियत की बात करें तो, इसमें 796cc इंजन लगा हुआ है। इसके साथ ही ये कार 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार दौड़ती है। इस इनवेंशन के लिए मकरानी को दुबई और चाइना की कंपनी से भी कॉन्ट्रेक्ट मिला है। लेकिन उन्होंने मेक इन इंडिया से इंस्पायर हो इन सभी ऑफर को रिजेक्ट कर दिया। बता दें, इस कार में एक टैंक दिया गया है जिसमें पानी भरा जाता है। इसके साथ ही पानी में कैमिकल और चूना डाला जाता है। जिससे केमिकल रिएक्शन होता है और एसेटिलेन गैस बनती है जिसकी मदद से ही कार चलती है। इससे सबसे अच्छी बात तो ये है कि इससे वायु प्रदूषण का भी खतरा नहीं होता।