रविंद्र चंदेल। हमीरपुर:
हाईकोर्ट के आदेशों की अनुपालना में हमीरपुर जिला प्रशासन के द्वारा शुरू की गई अतिक्रमण को हटाने की मुहिम करीब-करीब सिरे चढ़ चुकी है। ताजा घटनाक्रम में करीब 48 से ज्यादा खोखाधारकों ने नए शॉपिंग कांप्लेक्स में दुकानें लेने के लिए आवेदन कर दिया है।
7 जनवरी को 5 बजे तक प्रशासन ने आवेदन के लिए अंतिम डेडलाइन रखी थी, लेकिन पिछले 2 रोज चली आपात बैठकों से जिला प्रशासन का समूचा अम्ला व्यस्त रहा। जिससे शॉप अलॉटमेंट कमेटी के चेयरमैन एवं एसडीएम हमीरपुर डॉ. सीएल चौहान आवेदन करने वालों को उपलब्ध नहीं हो सके।
इस अहम कारण व खोखे वालों की अंतिम अपील को देखते हुए अब आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी तक बढ़ाई है। जिसका खोखे वालों ने स्वागत किया है। उधर प्रशासन के प्रयास व खोखे वालों की समझदारी के परिचय का शहर भर में स्वागत हुआ है। लोगों का मानना है कि खोखे वालों की इस समझ से जहां एक ओर शहर की स्वच्छता, सुंदरता व बस अड्डे की गहमा-गहमी के कारण हो रही परेशानी से निजात मिलेगी, वहीं खोखे वालों को भी स्थाई दुकानें मिलने से अतिक्रमण पर कार्रवाई का खौफ भी खत्म हो जाएगा।
स्टे लेने वालों ने भी खोखे छोडऩे की घोषणा की
इस सारे घटनाक्रम में अब दिलचस्प स्थिति यह बनी है कि जिन लोगों ने एक ओर कोर्ट में जिला प्रशासन के खिलाफ स्टे लिया है उन्हीं लोगों ने दूसरी ओर स्वेच्छा से एफिडेविट दाखिल करके खोखा छोडऩे की घोषणा भी की है।
यूनियन के नए सरदार ने भी किया सरेंडर
7 जनवरी को आवेदन में सबसे दिलचस्प यह रहा कि जो व्यक्ति प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की डींगें हांककर अपनी राजनीतिक चौधराहट को चमकाने में लगा था। आखिर उसने भी जनता के दबाव के आगे सरेंडर कर आवदेन किया है। नई खोखा यूनियन इस मामले में पूरी तरह से अस्त-व्यस्त और पस्त हो गई है। क्योंकि नई यूनियन के उप प्रधान मान सिंह ने 2 रोज पूर्व ही यूनियन से अपना पिंड छुड़ाकर नई दुकान के लिए आवेदन कर दिया था और ताजा घटनाक्रम में यूनियन के नए सरदार वीरेंद्र मल्होत्रा ने भी खोखा छोडऩे का शपथ पत्र देकर नई दुकान के लिए आवेदन कर दिया है।
जिन्होंने नहीं किया है आवेदन रहेंगे नुकसान में
जिन 10 के करीब लोगों ने अब तक आवेदन नहीं किया है। वह घाटे में रह सकते हैं क्योंकि जिला प्रशासन ने फस्र्ट कम, फस्र्ट सर्व के फार्मूले पर दुकानों को अलॉट करने का ऐलान पहले से कर रखा है। यानि जो लोग अब बाद में आवेदन करेंगे उन्हें दुकानें फस्र्ट फ्लोर पर मिलेंगी।
महत्वपूर्ण बैठकों के चलते नई दुकानों के लिए आवेदन करने वाले खोखा वालों को समय नहीं मिल पाया है। जिस कारण से इनके आग्रह को देखते हुए अलॉटमेंट की अंतिम डेडलाइन 10 जनवरी तक बढ़ाई गई है, ताकि बचे हुए लोग भी वंचित न रह सकें।
-डॉ. सीएल चौहान, चेयरमैन शॉप अलॉटमेंट कमेटी हमीरपुर