चंद्र ठाकुर। नाहन
हिमाचल प्रदेश संस्कृत अकादमी की ओर से सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में पांच दिवसीय ज्योतिष एवं कर्मकांड कार्यशाला शुरू हुई। कार्यशाला का शुभारंभ नगर परिषद के उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता ने किया।
संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित की जा रही इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य इस पेशे से जुड़े युवाओं को ज्योतिष और कर्मकांड के बारे में विस्तृत जानकारी देना है।
कार्यशाला के प्रभारी शास्त्री लायक राम भारद्वाज ने कहा कि इस कार्यशाला के दौरान अलग-अलग वक्ताओं द्वारा ज्योतिष और कर्मकांड विषय पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में एक दर्जन युवा हिस्सा ले रहे हैं।