- कंदरौर-हमीरपुर एनएच के मामले में होगी विभागीय कार्रवाई
- कंपनी को पुरानी टारिंग उखाड़कर नए सिरे से करने के आदेश
- क्वालिटी कंट्रोल सेल की सिफारिश पर सीएम दफ्तर का एक्शन
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला : शिमला से कांगड़ा रोड पर आने वाले कंदरौर-हमीरपुर नेशनल हाइवे की टारिंग में घटिया मैटिरियल इस्तेमाल करने के मामले में 5 इंजीनियर नप गए हैं। इनमें चीफ इंजीनियर नेशनल हाइवे, सुपरिडेंट इंजीनियर नेशनल हाइवे, अधीक्षण अभियंता, सहायक अभियंता और जूनियर इंजीनियर जेई शामिल हैं। इन पर विभागीय कार्रवाई होगी।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। अब प्रधान सचिव लोक निर्माण विभाग की ओर से सभी अधिकारियों को शो कॉज नोटिस जारी किए जाएंगे। इन अधिकारियों को 15 दिनों के भीतर नोटिस का जवाब देना होगा। जवाब आने के बाद आगामी कार्रवाई होगी। सूत्रों के मुताबिक विभाग इन सभी अधिकारियों को चार्जशीट कर विभागीय जांच करेगा।
पांचों अधिकारियों पर आरोप है कि जब नेशनल हाइवे का काम हो रहा था तो इन्होंने इसकी जांच क्यों नहीं की? सड़कों की टारिंग की शिकायत पहले भी कई बार आई तो इस पर क्यों एक्शन नहीं लिया गया। टारिंग में क्यों घटिया मैटिरियल इस्तेमाल किया गया। इससे पहले राज्य सरकार ने नेशनल हाइवे का काम करने वाली दोनों कंपनियों को दोबारा टारिंग करने के आदेश दिए हैं।
पैच वर्क न करके टारिंग उखाड़ नए सिरे से टॉङ्क्षरग करने को कहा है। टारिंग नेशनल हाइवे के तय मानकों के अनुसार ही करनी होगी। कंपनी इसके लिए राजी हो गई है। प्रधान सचिव मुख्यमंत्री और चेयरमैन क्वालिटी कंट्रोल सैल संजय कुंडू ने बताया कि सड़कों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। कंदरौर-हमीरपुर नेशनल हाइवे के निर्माण में भारी खामियां पाई गई है। इसमें पांच अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं।
अप्रैल 2020 में 243 करोड़ से पूरा होगा ये एनएच
राज्य सरकार ने नेशनल हाइवे का काम पूरा करने के लिए 7 महीने का समय दिया है। अप्रैल 2020 तक इस सड़क का काम पूरा होगा। कंपनी ने तर्क दिया कि टॉरिंग के लिए अब काफी कम समय है। काम पूरा होने के बाद अगले तीन साल कंपनी ही इसे मेंटेनेंस करेगी। इस सड़क पर 11 पुल का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। इसमें से तीन पुलों का निर्माण हो चुका है। सड़क की कटिंग, लेबल को भी सही कर दिया जाएगा। 243 करोड़ की लागत से इस सड़क का काम किया जा रहा है।