- 52 डिप्टी रेंजर बने रेंज ऑफिसर
- वन विभाग ने पदोन्नति कर निकाली अधिसूचना
वरिष्ठ संवाददाता, शिमला
प्रदेश सरकार ने 52 डिप्टी रेंज अधिकारियों को पदोन्नति कर रेंज ऑफिसर का तौहफा दिया है। वन विभाग ने अधिकारियों की डिपीसी कर पदोन्नति की अधिसूचना जारी कर दी है। 10 दिन के भीतर इन्हें अपनी नई ज्वाइनिंग देगी होगी।
पदोन्नत हुए अधिकारियों में लतू राम, भूपिंद्र पॉल, अश्वनी कुमार, ओम प्रकाश, लच्छी राम, मोहन सिंह, ललित कुमार, सुरिंद्र कुमार, बलिंद्र सिंह, मोहिंद्र सिंह, सोहन लाल, उधम सिंह, प्रताप सिंह, गोर्वधन दास, विद्यया चंद, भूमि सिंह, गणपत, विनय कुमार, रवि कुमार, गंभीर सिंह, वेद प्रकाश, रमेश कुमार, हरदयाल सिंह, राज कुमार, प्रेम सिंह, सुरत सिंह, कबीर चंद, अमिताभ भारद्वाज, राजिंद्र सिंह, पवन कुमार, प्रेम लाल, मीना राम, जयपाल सिंह, नरेश ठाकुर, प्रमानंद, मणीराम, शरणदास, गुमान सिंह, नीलम, राजेश कुमार, जगदीश चंद, प्रमजीत सिंह, प्रमानंद, रमेश, जयराम, बनारसी दास, चेतराम, अजय कुमार, कृष्ण चंद, भोले राम है।