अरुण नेगी। किन्नौर
ADVERTISEMENT
किन्नौर जिले में बुधवार को कोविड-19 के 63 नए मामले सामने आए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी ने बताया कि 197 सैंपल लिए गए थे। इनमें से 63 की रिपोर्ट पॉजिटिव और 134 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इनमें 5 महिला और 58 पुरुष शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 11523 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 10913 नेगेटिव व 610 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से 376 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं तथा 225 कोरोना मामले सक्रिय हैं। इसके अलावा जिले में कोरोना से 9 रोगियों की मृत्यु हो चुकी है।
Discussion about this post