नहीं थम रहा साइबर क्राईम, एक और हुआ ऑनलाईन ठगी का शिकार
हिमाचल दस्तक, ओम शर्मा। बद्दी
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में साइबर क्राईम के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक के बाद एक लोग ऑनलाईन ठगी का शिकार हो रहे हैं। इसी कड़ी के तहत 25 लाख की लॉटरी के चक्कर में बद्दी में कार्यरत एक पंचकूला के युवक ने 63 हजार रुपए लुटा दिए।
पुलिस को दी शिकायत में प्रताप सिंह पुत्र कर्ण सिंह निवासी नाडा साबिह, पंचकूला हरियाणा ने बताया कि उसे उसके व्हाटसैप नंबर 98169-29100 पर मैसेज आया कि कौन बनेगा करोड़पति से उसकी 25 लाख रुपए की लॉटरी लगी है।
जिसके बाद उसे 75213-84315 से व्हाटसैप पर कॉल आई जिसने अपना नाम अजय शास्त्री बताया कि और बोला कि वह एसबीआई बैंक का मैनेजर बोल रहा है। आपको लॉटरी के पैसे लेने के लिए फीस व बैंक चार्जिज जमा करवाने होंगे और उसे खाता नंबर 33949487615 में जमा करवाने के लिए बोला गया।
जिसके बाद इसने उक्त खाते में पहले 28 हजार, फिर 20 हजार व 15 हजार रुपए जमा करवा दिया। जिसके बाद से उपरोक्त लोगों का कोई अता-पता नहीं है। एएसपी बद्दी एनके शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के बाद धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है।
Discussion about this post