शिमला (भाषा)। धर्मशाला तथा पच्छाद विधानसभा क्षेत्रों के लिए आज सम्पन्न उप-चुनावों में लगभग 69 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवेष कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में 65.38 तथा पच्छाद में 72.85 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने धर्मशाला तथा पच्छाद विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं का लोकतंत्र के इस पर्व में भारी संख्या में भाग लेने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि दोनों ही क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण रहा और कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।