हिमाचल दस्तक टीम। कांगड़ा/नाहन/मंडी
जिला कांगड़ा में वीरवार को सात नए मामले कोरोना पॉजीटिव के सामने आए हैं। इनमें देहरा के बड़ा का 40 वर्षीय पुरुष, नगरोटा बगवां के चाहड़ी का 20 वर्षीय युवक और मस्सल का 25 वर्षीय एक युवक कोरोना पॉजीटिव आया है।
इसके अलावा बड़ोह तहसील के सुन्नी का 26 वर्षीय युवक, जबकि रमेहड़ का 32 वर्षीय युवक कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इसके अलावा अमृतसर से लौटे 65 वर्षीय एक बुजुर्ग के साथ उसका 6 वर्षीय पोता भी पॉजीटिव पाया गया है।
वहीं जिला सिरमौर में भी वीरवार को 22 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 10 पुरुष और 12 महिलाएं शामिल हैं। ये सभी नाहन के बताए जा रहे हैं। गौरतलब है कि वीरवार को 129 सैंपल की आई रिपोर्ट में से 22 सैंपल कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं।
इसी तरह वीरवार को जिला मंडी में भी कोरोना पॉजीटिव के नए मामले सामने आए हैं। ये मामले 23 बताए जा रहे हैं।