600 सीनियर सेकंडरी और 200 प्राइमरी स्कूल कवर होंगे
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला : हिमाचल के 800 और सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम बनेंगे। इनमें 600 स्मार्ट क्लास रूम सीनियर सेकंडरी स्कूलों में बनेंगे, जबकि 200 क्लास रूम में प्राइमरी स्कूलों में बनाए जाएंगे। प्राइमरी स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम के लिए केंद्र सरकार बजट देगी, जबकि सीनियर सेकेंंडरी स्कूलों के लिए राज्य सरकार बजट खर्च करेगी।
बुधवार को राज्य सचिवालय में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में इस पर चर्चा की गई। बैठक में प्रधान सचिव शिक्षा केके पंत, निदेशक उच्चतर शिक्षा डा. अमरजीत शर्मा, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक रोहित जमवाल, एसएसए के राज्य परियोजना निदेशक आशीष कोहली सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इन स्कूलों में आईसीटी लैब बनाई जाएगी। मौजूदा समय में प्रदेश में 2137 स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम है।
इसकी संख्या को बढ़ाया जा रहा है। राज्य के हर सरकारी स्कूल में लाइब्रेरी बनाई जाएगी। हर लाइब्रेरी के लिए स्कूल किताबें खरीदेगा। इसके लिए हर साल ग्रांट दी जाएगी। इसके तहत प्राइमरी स्कूलों को 5000 रुपये, मिडल स्कूलों को 10,000 रुपस और सीनियर सेकंडरी स्कूलों को 15000 रुपए का बजट साल में दिया जाएगा।
जो डिमांड, वहीं किताबें खरीदी जाएंगी
इन पुस्तकालयों में बच्चों की रुचि के अनुसार किताबें रखी जाएंगी। प्राथमिक स्कूलों के छात्रों के लिए चित्रों पर आधारित पुस्तकों की अधिक खरीद की जाएगी। बड़ी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान सहित इतिहास और सिलेबस की किताबों को पुस्तकालयों में रखा जाएगा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार केंद्र सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों में पुस्तकालय खोलना अनिवार्य कर दिया है।