हिमाचल दस्तक। रामपुर बुशहर
शनिवार को देर शाम एक सैंट्रो कार का एनएच-05 पर सिंघापुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें कुल 6 लोग सवार थे। कार (एचपी-25-0529) शिमला से किन्नौर की ओर जा रही थी कि अचानक संतुलन खो जाने से सिंघापुर के पास क्रैश बैरियर तोड़कर सतलुज किनारे जा गिरी। इसमें सवार पांच लोगों को गहरी चोटें आई जबकि एक नौ माह के नौनिहाल की मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय कुमार (31) पुत्र मुनीश्वर कुमार कल्पा निवासी, रवीना (30) पत्नी संजय कुमार, निशांत (28) कल्पा, देवती (28) पत्नी महेंद्र पाल (32) निवासी कामरु को गंभीर चोटें आई जबकि नौ माह के शिशु राज कार्तिक पुत्र संजय की मौत हो गई। घायलों को उपचार के लिए महात्मा गांधी चिकित्सा सेवाएं परिसर खनेरी में उपचार के लिए लाया गया है। डीएसपी अभिमन्यु वर्मा ने उपरोक्त घटना की पुष्टि की है और पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी है।