परागपुर। परागपुर कस्बें में पुलिस ने एक पेटी शराब की पकड़ी।परागपुर कस्बें में मंगलवार को साढ़े चार बजे के लगभग सहायक पुलिस निरीक्षक गुरदेव व पुलिस आरक्षी रोहित डोगराए पुष्पिंद्र तथा गृह रक्षक अमन कुमार की टीम ने अजय कुमार सपुत्र ज्योति प्रकाश के पास से 9000 मिली लीटर शराब बरामद की।वहीं उक्त मामलें की पुष्टि डीएसपी देहरा रणधीर सिंह ने की।