अमित सूद,जोगिंदर नगर: माइंड ऑपरेशन अकादमी के 91 बच्चे सेना में भर्ती हुए हैं।अकादमी के निदेशक राम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि अकादमी की जोगिंदर नगर शाखा से 65 बच्चे,पधर से 20 बच्चे और बैजनाथ से 6 बच्चे भारतीय सेना में भर्ती हुए हैं। उन्होंने कहा की माइंड ऑपरेशन अकादमी माइंड जिम और मेडिटेशन के माध्यम से बच्चों को ज्यादा से ज्यादा कामयाब करवाने में मदद कर रही है।
अकादमी में सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी तो करवाई जाती है साथ में बच्चों के दिमाग को सशक्त बनाने के लिए माइंड जिम और मेडिटेशन लगातार बच्चों को सिखा रही है,जिसकी वजह से एक बार में 91 बच्चे आर्मी में भर्ती हुए हैं।उन्होंने कहा कि अकादमी भविष्य में भी नई-नई तकनीकों के माध्यम से बच्चों को और ज्यादा कामयाब बनाने के लिए प्रयासरत रहेगी। राम प्रकाश ठाकुर ने कहा बच्चों के कठिन परिश्रम और अध्यापक की कड़ी मेहनत से इतना सफल परिणाम संभव हो पाया है। उन्होंने सभी अध्यापक,बच्चों और उनके माता-पिता को उनकी सफलता पर हार्दिक बधाई देते हुए सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य कि कामना की।
आर्मी भर्ती में सफलता प्राप्त करने वाले बच्चों में योगराज टिकन, ललित बनेहड़, नवीन अक्षय प्रदीप मनीष मुनीश मझारनु, पवन डोहग,सोमनाथ डोहग,पंकज कुमार बनाउन,संजय टिकन, अच्छर सिंह,शशि झटिंगरी प्रांशुल गिरीश संजय ब्रोट मनोज सुरेश अभिषेक सुरेंद्र दीपक मनु अंकुश सचिन रवि राहुल पंकज विजय कुमार सुरेश कुमार राहुल जगदीश जितेंद्र अजय मनजीत तनुज राकेश अविनाश गौरव राहुल शर्मा अजय सनी विपिन कुमार लोकेश मनीष साहिल अश्वनी कुमार रितिक ठाकुर अक्षय कुमार यह सभी छात्र जोगिंदर नगर, अक्षय कुमार अजय ठाकुर आशीष कुमार मुकेश कुमार अरुण दत्त रिंकू विनोद कुमार कुलदीप ठाकुर ओम प्रकाश तनिक राणा कपिल राज अंशुल अजीत कुमार विजय राहुल योगेश नीलमणि विजय धीरज आदि के नाम शामिल हैं।