धीरज चोपड़ा / पांवटा साहिब
नेशनल हाईवे 7 पर पीपलीवाला गांव के पास एक बाइक के पेड़ से टकराने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने युवक को बाहर निकाला और एंबुलेंस को फोन कर बुलाया, एम्बुलेंस के पहुंचने तक युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानवीन शुरू कर दी है। बाइक युवक का नाम बोधराज है जो मंडी का निवासी बताया जा रहा है। युवक पांवटा साहिब की एक निजी कंपनी में कार्यरत था। युवक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।