- स्वास्थ्य मंत्री परमार ने डॉयरेक्टर हैल्थ को दिए जांच के आदेश
- सचाई जानने को नाबालिग किशोरी से हुई पूछताछ
- सीएमओ ने एमएस को सौंपी जांच, दस्तावेज लाने को कहा
चंद्रमोहन चौहान। ऊना: क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में रेडियोलॉजिस्ट द्वारा नाबालिग को गर्भवती बताने के मामले के हिमाचल दस्तक में प्रमुखता से उठने के बाद जहां प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने डॉयरेक्टर हैल्थ को जांच के आदेश दे दिए है। वहीं सीएमओ ऊना ने एमएस ऊना को मामले की सच्चाई खंगालने के निर्देश जारी किए है।
हालांकि बुधवार को नाबालिग किशोरी को पूछताछ के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में बुलाया गया था, लेकिन नाबलिग पूरे दस्तावेज साथ नहीं ला पाई। जिसके चलते किशोरी को पुन: पूरे दस्तावेज संग क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में रिपोर्ट करने की बात कही गई। देर शाम किशोरी से हुई पूछताछ के दौरान स्वास्थ्य अधिकारियों ने काफी देर तक सच्चाई जानने का प्रयास किया। बता दें कि ऊना सदर हल्के के एक गांव की किशोरी कुछ दिनों पहले क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में अल्ट्रासाउंड करवाने पहुंची। जहां पर रेडियोलॉजिस्ट ने नाबालिग को गर्भवती बता दिया। जब परिजनों ने एक निजी अस्पताल में नाबालिगा का अल्ट्रासाउंड करवाया तो ऐसी कोई पुष्टि नहीं हो पाई।
रेडियोलॉजिस्ट की लापरवाही से खफा परिजनों ने सीएमओ ऊना को शिकायत सौंपकर जांच की मांग उठाई है। शिकायतकर्ता की माने तो बार-बार कहने पर भी रेडियोलॉजिस्ट अपनी बात पर अडिग रहा। शिकायत करने के बाद जहां सीएमओ ऊना ने जांच बैठा दी। वहीं एसएम ऊना को पूरी जांच करने के निर्देश दिए है। इसी को लेकर बुधवार को किशोरी को पुन: क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पूछताछ के लिए बुलाया गया। काफी देर हुई पूछताछ के बाद किशोरी को तमाम दस्तावेज लाने की बात कही। वहीं मामले की खबर पाते स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने भी डॉयरेक्टर हैल्थ को जांच करने के निर्देश दिए हैं।
क्या कहते हैं स्वास्थ्य मंत्री
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने हिमाचल दस्तक से बातचीत करते हुए कहा कि मामले को लेकर जानकारी मिली है। जांच के लिए डॉयरेक्टर हैल्थ को निर्देश दिए गए है। जांच रिपोर्ट आने के बाद अगामी कार्रवाई की जाएगी।
क्या कहते है सीएमओ
जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी मेजर डा. रमन शर्मा का कहना है कि मामले की जांच एसएम को सौंपी गई है। मामले में किशोरी से पूछताछ की गई है। दस्तावेज पूरे न लाने की वजह से पुन: क्षेत्रीय अस्तपाल बुलाया गया है।
हिमाचल दस्तक के पास है डॉक्टर का ऑडियो क्लिप
इस मामले में हिमाचल दस्तक के पास रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर का एक ऑडियो क्लिप भी मौजूद है ।जिससे सारे प्रकरण पर से पर्दा उठता है कि किस प्रकार डॉक्टर अपनी बात पर अड़ा हुआ है और अधिक पूछताछ पर डॉक्टर शिकायतकर्ता को एमएस के पास जाने को कहता है ,इस ऑडियो में साफ है कि डॉक्टर कह रहे हैं कि हमें डाउट प्रग्नेंसी का और हम अपनी रिपोर्ट पर कायम है। ऐसे में यह ऑडियो भी अपने आप में साफ करता है कि डॉक्टर ने नाबालिग लड़की व उसकी बहन के साथ सही व्यवहार भी नहीं किया।