भवानी दत्त मंडयाल। धर्मपुर
राम मंदिर निर्माण के लिए चले समर्पण निधि कार्यक्रम के तहत इक्क्ठी की जा रही धन राशि अभियान के तहत शनिवार को धर्मपुर में विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत अध्यक्ष लेखराज राणा, समर्पण निधि के प्रदेश संयोजक व विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश सह मंत्री सुनील जसवाल ने संयुक्त प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि बड़ी लम्बी लड़ाई व संघर्ष के बाद आज हिंदुओं की आस्था के प्रतीक राम मंदिर का निमार्ण हो रहा है जो हमारे हिन्दू समाज के लिए गर्व का विषय है 6 दिसम्बर 1992 को जब कार सेवकों द्वारा मस्जिद के उस अवैध ढांचे को गिराकर मंदिर निर्माण की ओर कदम बढ़ाया था तो इसीलिए हम उस दिन को सौर्य दिवस के रूप में मनाते हैं।
विश्व हिन्दू परिषद ने देश भर में 55 करोड़ हिंदुओं तक मंदिर निर्माण हेतु समर्पण राशि बारे पहुंचने का लक्ष्य रखा है जो हिमांचल में भी 13 लाख लोगों तक जाना है जिसके लिए अढाई हजार टीमें लगी है जिनमें पचीस हजार स्वयं सेवक अपना योगदान दे रहे हैं ।अयोध्या के अंदर बनाये जा रहे मंदिर को ऐसी तकनीक से बनाया जा रहा है जिससे यह मंदिर हजारों वर्षों तक खड़ा रहे जिसके लिए वैज्ञानिकों की सहायता भी ली जा रही है जिससे अयोध्या दुनियां की सांस्कृतिक राजधानी बनेगी जिसके शोध के लिए दुनियां भर से शोध कर्ता आएंगे अयोध्या में एक लाख लोगों का एक सभागार बनेगा और पांच हजार तक लोगों के ठहरने की व्यवस्था रहेगी।
इसी कड़ी में आज ही स्थानीय विधायक एवम जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह ने दो लाख ग्यारह सौ रुपये , भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी रजत ठाकुर ने एक लाख ग्यारह हजार एक सौ गयारह रुपए व उनकी पत्नी ने इकिश हजार रुपए का योगदान मंदिर निर्माण के लिए किया ।उन्होंने क्षेत्र के लोगों से भी हिंदुओं की आस्था के प्रतीक राम मंदिर निर्माण के लिए खुलकर दान देने की अपील की है। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद सरकाघाट की जिलाध्यक्ष विजय ठाकुर, कार्यअध्यक्ष प्रकाश ठाकुर, समर्पण निधि अभियान के जिला संयोजक गायत्री दत्त शर्मा बजरंग दल के जिला संयोजक रूप सिंह ठाकुर गोपाल सकलानी राजन ठाकुर संतोष शर्मा प्रवीण शर्मा शंकर सिंह नरैण सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे