बूंदी। पत्नी की मायके जाने की जिद्द से परेशान एक पति ने लाठी-डंडो से पीट कर उसकी हत्या कर डाली। मामला राजस्थान के बूंदी जिले का है, बताया जा रहा है कि पति अभी काम से थक-हार कर घर पहुंचा ही था कि पत्नी बार-बार मायके जाने की जिद्द करने लगी। इतने में गुस्साए पति ने अपनी पत्नी को पीटना शुरू कर दिया, जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आरोपी पति को हिरासत में लिया।पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।