मुनीश सूद / जयसिंहपुर
जयसिंहपुर उपमंडल के तहत प्लेटा गांव में सांप के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्लेटा गांव का 43 बर्षीय राजकुमार दोपहर 12 बजे अपनी गाय को चराने जंगल मे गया हुआ था । वहां उसे जहरीले सांप ने काट लिया। वो तुरन्त घर आया और घर वालों को इसकी जानकारी दी । घर वाले पड़ोसियों की सहायता से उसे जयसिंहपुर अस्पताल ले आए जहां पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया। मृतक राजकुमार मुंबई में टैक्सी चलाता था और कोरोना के चलते इन दिनों घर में ही था । मृतक अपने पीछे पत्नी व 13 बर्ष की बेटी छोड़ गया है। राजकुमार के पड़ोसी व जिला मार्किट कमेटी के सदस्य महिंद्र राणा ने बताया कि शव को पुलिस को सौंप कर पोस्टमोर्टम के लिए पालमपुर अस्पताल भेजा जा रहा है ।