न्यू ऑर्लीन्स : न्यू ऑर्लीन्स के पास निर्माणाधीन हार्ड रॉक होटल के एक बड़े हिस्से के ढहने से दो लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। वहीं बचाव कर्मी अब भी एक लापता व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं। दमकल अधिकारियों ने बताया कि पास की इमारतों को भी खाली करा लिया गया है।
सुरक्षा कारणों से रात के समय लापता लोगों के लिए जारी तलाश अभियान रोक दिया गया था। परियोजना के ठेकेदार की ओर से जारी एक बयान के अनुसार उसके कर्मचारी इमारत को स्थिरता प्रदान करने की कोशिश के तहत आपात अधिकारियों के साथ रात भर काम करेंगे।
अधिकारियों ने बताया कि 18 लोगों को अस्पताल ले जाया गया और कई लोग खुद अस्पताल पहुंचे।
उन्होंने बताया कि घायलों में से किसी की जान को कोई खतरा नहीं है। दमकल विभाग के प्रमुख टिम मैककोनेल ने बताया कि नगरीय तलाश और बचाव दल ने शनिवार को इमारत के एक हिस्से में प्रवेश किया, ताकि दो लापता लोगों को जिंदा बचाया जा सके। बाद में हालांकि उनमें से एक का शव बरामद हुआ।