धीरज चोपड़ा / पावंटा साहिब
पांवटा साहिब के माजरा में एक व्यक्ति के बाता खड्ड में डूबने की सूचना मिली है। व्यक्ति की तलाश स्थानीय गोताखोरों व पुलिस द्वारा की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के गुरविंदर सिंह उम्र 40 साल निवासी बल्लूवाला ग्राम पंचायत के तहत, पुरुवाला अमरगढ़ गांव कृषि कार्यों के लिए अपने खेतों में गया था और साथ लगती बाता खड्ड की और गया इस दौरान बाता खड्ड में पानी का बहाव तेज होने के कारण दुर्घटनावश उसमें गिर गए।
इस दौरान बाता खड्ड के दूसरी तरफ खड़े स्थानीय युवकों ने उसे कुछ देर तक पानी में देखा और पुलिस और आसपास के ग्रामीणों को सूचित किया। माजरा पुलिस, स्थानीय लोगों और गोताखोरों द्वारा खोज की गई लेकिन पिछले दिनों कोई निशान नहीं मिला। पानी का बाहव तेज होने के कारण अभी तक गुरविंदर सिंह की तलाश नहीं हो पाई है। तालाश के लिए बाता खड्ड और यमुना के पूरे हिस्से में ड्रोन कैमरा का उपयोग किया जा रहा है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा वीर बहादुर सिंह ने बताया की गुरविंदर की तलाश पुलिस व स्थानीय गोताखोरों द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा की इस दौरान प्रोजेक्ट का पानी भी बंद करवा दिया गया हे ताकि गुरविंदर को ढूंढ़ने में आसानी रहे।