वाजपेयी-धूमल को दिया औद्योगिक पैकेज का श्रेय, इन्वेस्टर मीट के लिए जयराम सरकार को दी बधाई
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। धर्मशाला : इन्वेस्टर मीट के समापन सत्र को संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री एवं हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि उन्होंने जब धर्मशाला में एक छोटा और खूबसूरत स्टेडियम बनाया तो यहां केवल एक फ्लाइट आती थी।
आज दिन में चार हैं। एक भी ढंग का होटल नहीं था, आज नामी होटल यहां हैं। एक शहर को बदलने के लिए यह एक स्टेडियम का योगदान है। उन्होंने राज्य में औद्योगिक विस्तार का श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को देते हुए कहा कि 2002 में प्रेम कुमार धूमल ने यह औद्योगिक पैकेज मांगा था और इसी पैकेज के कारण नामी उद्योग हिमाचल आए।
राज्य में निवेश लाने को की गई इन्वेस्टर मीट के लिए उन्होंने जयराम सरकार और अफसरों की टीम को बधाई दी और कहा कि इसमें केंद्र सरकार से जो मदद होगी, की जाएगी। उन्होंने रेल लाइनों के विस्तार और 4 नई लाइनों को मंजूर करने के लिए केेंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का आभार जताया। अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा कि राज्य में एयरपोट्र्स का विस्तार होना चाहिए।
स्टेडियम में नीदरलैंड के निवेशकों से मिले
धर्मशाला की इन्वेस्टर मीट में हिस्सा लेने आए नीदरलैंड के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से एचपीसीए स्टेडियम में मुलाकात की। अनुराग ठाकुर ने उन्हें विश्व के इस खूबसूरत स्टेडियम का भ्रमण करवाया और हिमाचल में निवेश संबंधी विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस दौरान एचपीसीए के पदाधिकारी भी मौजूद थे।