हिमाचल दस्तक। मनाली
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को स्व. पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी 95वीं जयंती पर प्रीणी में श्रद्धांजलि दी। यह समारोह मनाली के प्रीणी तथा मनाली में अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोही संस्थान में आयोजित किया गया। प्रीणी में मुख्यमंत्री ने पूजा-अर्चना की और वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने प्रीणी ‘एक बूटा बेटी के नाम’ योजना का भी शुभारंभ किया। इस योजना के तहत नवजात कन्याओं के जन्म के समय उनके परिवारों को बेबी किट के साथ 5 पौधे भेंट किए जाएंगे।
उन्होंने नवजात कन्याओं की माताओं को 5 देवदार के पौधे भेंट किए। इसके अलावा 20 किलोग्राम बर्मी-कंपोस्ट, 5 ट्री गार्ड और कन्या के नाम की पट्टिका भी परिवार के सदस्यों को भेंट की। मुख्यमंत्री ने अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली में वरिष्ठ नेताओं, अधिकारियों और लोगों के साथ अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती के अवसर पर विज्ञान भवन नई दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुना। इस अवसर पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने ‘रोहतांग टनल’ का नाम पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर ‘अटल टनल’ रखने की घोषणा की।
रोहतांग सुरंग का नाम अटल टनल रखने का केंद्र से किया था आग्रह
मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्वतारोहण संस्थान मनाली, अटल सदन कुल्लू और शिमला रिज मैदान में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि रोहतांग टनल के निर्माण की कल्पना तथा इस परियोजना की घोषणा भी स्व. वाजपेयी ने की थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के उपरांत मंत्रिमंडल की प्रथम बैठक में ही प्रस्ताव पारित कर रोहतांग टनल का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर ‘अटल टनल’ रखने का केंद्र सरकार से आग्रह किया था। उन्होंने केंद्र सरकार का प्रदेश सरकार के सुझाव पर महान नेता के सम्मान में रोहतांग टनल का नाम ‘अटल टनल’ रखने के लिए आभार प्रकट किया।