हिमाचल दस्तक। कोटखाई
कोटखाई के समीप निहारी में एक ट्रक हादसे में 2 बागवानों की मौत हो गई है , जबकि ट्रक चालक सहित 2 घायल है। जानकारी के अनुसार ट्रक चिडग़ांव से सोलन सेब लेकर जा रहा था कि अचानक निहारी के समीप हादसे का शिकार हो गया। यह घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। मृतकों की पहचान ध्यान सिंह निवासी चिडग़ांव टिकम सिंह निवासी कल्पा के रूप में हुई है, जबकि ट्रक चालक जगजीवन शर्मा,राहुल ठाकुर निवासी बिलासपुर घायल हुए है।
इन्हें गंभीर हालत में आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया है। डीएसपी लखवीर सिंह के अनुसार हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जुब्बल कोटखाई के पूर्व विधायक रोहित ठाकुर ने हादसे पर शोक प्रकट करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति की ईश्वर से प्रार्थना की है।