सुन्दर नगर के कांगू में राज्य सभा सांसद इंदु गोस्वामी का जोरदार स्वागत किया गया इस मोके पर विधायक राकेश जमवाल भी मौजूद रहे, उन्होंने यहां 12 लाख से बनने बाले पट वार भवन का शिलान्यास किया इस मोके पर महिला मंडल कांगू की महिलाओ ने सांसद का स्वागत किया। सांसद ने इस मोके पर कहा की मुझे तीन महीने के लिए सुन्दर नगर विधानसभा की जिम्मेदारी दी गई है इसके लिए मे यहां पार्टी के कार्यक्रम और सरकार के दवारा चलाई जा रही लोकप्रिय योजनाओं को बूथ स्तर तक लेकर जाना है। हर कार्यकर्त्ता से मिलना है, उनकी समस्या को सुनंने और उन्हें सरकार तक पहुंचाना है।