ऊना :
जिला मुख्यालय पर पुलिस ने एक युवती को हेरोइन की बड़ी खेप के साथ दबोचने में सफलता हासिल की है। युवती के पास से पुलिस ने 5.25 ग्राम हीरोइन बरामद की।
आरोपी युवती के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है। 24 साल की आरोपी युवती हरोली उपमंडल के एक गांव की निवासी बताई गई है। पुलिस ने घटना के दौरान प्रयोग में लाई जा रही युवती की स्कूटी को भी कब्जे में ले लिया है।
युवती के पास यह चिट्टा कहां से आया और उसे लेकर वह कहां जा रही थी इसको लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ गुप्त सूचना के आधार पर फील्डिंग लगाई थी। जिसमें युवती को चिट्टे के साथ दबोचने में सफलता पाई गई है।