सागर : जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर बंडा के पिपरिया चौदा गांव में 21 वर्षीय एक महिला अपने तीन मासूम बच्चों के साथ एक घर में मृत पाई गई। पुलिस ने इसे संदिग्ध मामला बताया है। बंडा पुलिस थाना प्रभारी कमल सिंह ठाकुर ने बताया कि मृतकों की पहचान कुंती बाई, उसके दो पुत्र पुष्पेंद्र (5 साल) एवं अंकित (एक साल) तथा बेटी हर्षिता (ढाई साल) के रूप में की गई है।
उन्होंने बताया कि घटना के वक्त कुंती बाई का पति हरि सिंह लोधी घर पर नहीं था। जब वह घर लौटा तो दरवाजे अंदर से बंद थे। कई बार खटखटाने के बाद भी जब दरवाजे नहीं खुले तो उसने छत के खप्पर हटा कर अंदर झांक कर देखा तो पाया कि कुंती बाई फंदे से लटकी हुई थी, जबकि दो पुत्र और पुत्री दीवार पर लगी खूंटी से अलग-अलग लटके हुए थे।
ठाकुर ने बताया, प्रथम दृष्ट्या मामला संदिग्ध है। परिस्थितियों और मृतका के पति के बयानों में भी विरोधाभास नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने चारों शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं। वहीं, इस मामले में सागर जिले के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया, पुलिस इन चारों की मौत की वजह को लेकर पड़ताल कर रही है। हालांकि, शुरूआती पूछताछ से लगता है कि पारिवारिक विवाद भी वजह हो सकती है।