धीरज चोपड़ा । पांवटा साहिब
पांवटा ओर गिरिपार क्षेत्र को जोड़ने वाली सड़क व वैकल्पिक रास्ता सतौन सालवाला सड़क के फुट ब्रिज से खाले में एक युवक गिर गया। घायल युवक मौके पर मौजूद लोगों ने घायल अवस्था में खाले से उठाया और परिजनों को सूचना दी। युवक को घायल अवस्था मे यूवक को उत्तराखंड के विकासनगर में एक निजी अस्पताल में उपचार के ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने नाजुक हालत को देखते हुए उसे देहरादून के हॉस्पिटल रैफर कर दिया, जहां युवक ने दम तोड़ दिया। हादसा उस समय हुआ जब मृतक ओम प्रकाश (35) रोजमर्रा की तरह अपने घर भटरोग जा रहा था। फुट ब्रिज पर ओम प्रकाश का पांव फिसल गया। जिससे वह 15 फ़ीट नीचे गिर गया। पांवटा सतौन एन एच 707 कच्ची ढांग बंद होने से लोग गिरी नदी ओर वैकल्पिक रास्ता सतौन सालवाला सड़क के फुट ब्रिज से वाहन ओर पैदल जा रहे है जो की जोखिम भरा है। डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर ने युवक की गिरने से मौत होने की पुष्टि की है। उन्होंने इस मामले में उचित कार्रवाई करने की बात कही है।