रमेश शर्मा।रामपुर बुशहर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रामपुर इकाई ने कोरोना योद्धाओं को रामपुर में 300 मास्क वितरित किए। परिषद ने पुलिस, एनसीसी कैडेट, और मीडिया कर्मियों को मास्क और प्रशंसा पत्र प्रदान किए। परिषद ने इस कार्यक्रम की शुरुआत डीएसपी रामपुर से की। उसके बाद पुलिस कर्मचारी, एनसीसी कैडेट, रामपुर और कुल्लू के रामपुर के साथ लगते इलाकों ब्रो, जगातखाना, चाटी में तैनात पुलिस कर्मचारियों को मास्क वितरित किए। इस मौके पर एबीपी रामपुर इकाई के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर, आकाश नेगी व अंजना नेगी मौजूद रहे।