ललित ठाकुर। पधर
मंडी-पठानकोट नेशनल हाई-वे में उरला के समीप कसयाण मोड़ में एक बोलेरो जीप और कार में जोरदार टक्कर होने से दो युवक आंशिक रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद एनएच करीब आधा घंटा बाधित रहा।
पद्धर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हाई-वे यातायात के लिए बहाल करवाया। जानकारी अनुसार पद्धर से चौहारघाटी जा रही बोलेरो जीप (एचपी 65-7603) और कांगड़ा से मंडी की तरफ आ रही कार नंबर (एचपी 38ई 9489) की कसयाण मोड़ के पास आपस में टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप का अगला टायर तक फट गया।
कार का भी खासा नुकसान हुआ। पद्धर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों के बयान कलमबद्ध करने के बाद एनएच को बहाल करवाया। मामले की जांच कर रहे एएसआई राजेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया है।