हरीश गौतम। सुन्नी
पुलिस थाना सुन्नी के अंतर्गत हनुमान मंदिर के पास हुई मोटरसाइकिल दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई व राह चलता 5 वर्षीय बच्चा बुरी तरह घायल हो गया। यह सारी घटना साथ की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड हो गई।
घटना वीरवार रात लगभग 7 बजकर 50 मिनट की है। मेकैनिक अमानत खान मोटरसाइकिल (एचपी 74-0955) पर टेस्ट ड्राइविंग करते हुए घराटनाला की तरफ से सुन्नी बाजार की तरफ आ रहा था। पांच वर्षीय दिव्यांश पुत्र राकेश गुप्ता निवासी नगर पंचायत सुन्नी, जो कि अपनी मां के साथ हनुमान मंदिर के पास सड़क के एक किनारे पर चल रहा था कि दिव्यांश अचानक सड़क के दूसरे छोर पर चल रहे अपने अन्य रिश्तेदारों की तरफ भाग गया। उसी समय अचानक मोटरसाइकिल सवार बच्चे से टकरा गया।
इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक अमानत खान व दिव्यांश गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें नागरिक अस्पताल सुन्नी में प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया। अमानत खान (26) पुत्र आफताब अली ने आईजीएमसी शिमला में दम तोड़ दिया। मृतक घड़ी हसनपुर, तहसील, थाना व जिला शामली उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। वह अपने पीछे बीवी और 3 वर्षीय बच्चे को छोड़ गया है, जबकि घायल दिव्यांश आईजीएमसी में उपचाराधीन है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।