ललित ठाकुर। पधर
आईआईटी कमांद के पास एक जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा नावलाय पंचायत के कहार गांव के हुआ। मृतकों की पहचान भूपिंद्र शर्मा (24) पुत्र कांशी राम निवासी बाल्ट बल्ह जिला मंडी, लवदीप (18) पुत्र नंद लाल निवासी समलोण बल्ह जिला मंडी व निधि सिंह (32) पुत्र कर्म सिंह निवासी मेहवा जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार गाड़ी पंडोह से कमांद की तरफ आ रही थी कि कहार गांव के पास चालक गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सड़क से नीचे लुढ़क गई। डीएसपी पधर मदनकांत ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले में छानबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिए जाएंगे।