हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला: राजधानी शिमला से लोगों के करोड़ों रुपये लेकर फरार हुए एक आरोपी को शिमला पुलिस ने दबोच लिया है। यह आरोपी शिमला में कंपनी खोलकर लोगों को पैसे डबल करने का लालच देता था। इस लालच में शहर के कई लोगों ने अपने पैसे लुटवाए थे।
बाद में लोगों के करोड़ों रुपये लेकर यह आरोपी शिमला से फरार हो गया था। ऐसे में अब शिमला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अुनसार 2.01 करोड़ की धोखाधड़ी के इस मामले में शिमला पुलिस ने उत्तरप्रदेश के गोरखपुर के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने शिमला के उपनगर संजौली में फर्जी कंपनी खोलकर लोगों के पैसे डबल करने का झांसा दिया था। लोगों से 2 करोड़ एक लाख रुपयेे हड़प कर वह फरार हो गया था।
करीब एक साल बाद आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। आरोपी की पहचान अनिरूद्ध प्रसाद तिवारी के रूप में हुई है। आरोपी अन्य राज्यों में भी फर्जी कंपनी बनाकर लोगों को ठग रहा था। पिछले दिनों पंजाब पुलिस ने एक मामले में उसे गिरफ्तार किया था। शिमला की ढली पुलिस ने पंजाब पुलिस से संपर्क साधा और आरोपी को गिरफ्तार कर ढली लाया गया। पुलिस को अभी एक और अभियुक्त की तलाश है। पुलिस आरोपी को कोर्ट मे पेश कर रिमांड पर लेगी।
ठगी के आरोपी के खिलाफ 26 मार्च, 2019 को ढली थाना में आईपीसी की विभिन्न धाराओं 420, 406, 409 और 120 के तहत मामला दर्ज है। उसने संजौली में फर्जी कंपनी बनाकर लोगों के 1.02 करोड़ रुपये ठगे थे।
-ओमापति जम्वाल, एसपी शिमला