भेजी तीन दिन की मेडिकल लीव, कालेज प्रशासन से छात्राओं के अभिभावकों को करवाया अवगत
हिमाचल दस्तक, अनूप शर्मा। बिलासपुर
बिलासपुर पीजी कालेज के संगीत विभाग के आरोपी शिक्षक के छेड़छाड मामले पर शुक्रवार को एक बार फिर से बंद कमरे में सेक्सुअल हरासमेंट कमेटी फॉर वूमेन कमेटी की बैठक आयोजित हुई। जिसमें इस घटना से जुडे तमाम बिंदुओं पर चर्चा हुई। इस बैठक में आरोपी शिक्षक को भी अपने लिखित जवाब सहित पेश होना था। लेकिन आरोपी शिक्षक ने अपना जवाब कालेज प्रशासन को किसी अन्य के द्धारा भेज दिया, लेकिन स्वयं तीन दिन की मेडिकल लीव पर चला गया है।
सूत्रों से पता चला है कि इस बैठक में आरोपी शिक्षक के मेडिकल लीव पर चले जाने से एक बार से फिर से सेक्सुअल हरासमेंट कमेटी फॉर वूमेन कमेटी की बैठक बुलाई जाएगी। जिसमें आरोपी शिक्षक से भी सवाल जवाब हो सकते हैं। हालांकि कालेज प्रशासन ने इस घटना के प्रति छात्राओं के अभिभावकों को भी बुलाया था। वह भी कालेज में हाजिर हुए थे। उधर, पुलिस ने भी इस संबंध में पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज किए हैं और अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
उधर, कालेज प्रिसीपल प्रो. रामकृष्ण का कहना है कि शिक्षक ने अपना जवाब भेज दिया है। शुक्रवार को सेक्सुअल हरासमेंट कमेटी फॉर वूमेन कमेटी की बैठक आयोजित हुई है। कालेज प्रशासन कमेटी की रिपोर्ट को उच्च शिक्षा विभाग निदेशालय को भेज दी है। अब इस मामले पर जो कार्रवाई होगी। वह उच्चाधिकारियों द्वारा ही अमल में लाई जाएगी। उधर, डीएसपी मुख्यालय संजय शर्मा ने कहा कि पुलिस द्वारा इस घटना पर पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज कर लिए हैं। पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई जारी है।
छात्रा उत्पीडऩ मामले में बर्खास्त हो प्राध्यापक: अभाविप
बिलासपुर में अभाविप ने किया धरना प्रदर्शन
बिलासपुर पीजी कालेज में शुक्रवार को अभाविप एक प्राध्यापक द्वारा छात्रा के उत्पीडऩ मामले में धरना प्रदर्शन किया और निदेशक उच्च शिक्षा व प्रदेश सरकार से तुरंत उक्त प्राध्यापक को बर्खास्त करने की मांग की। इकाई अध्यक्ष प्रशांत ठाकुर ने कहा कि कॉलेज प्रशासन ने जिस दिन घटना हुई थी उस दिन से ही जांच शुरू नहीं की। बल्कि घटना के दो दिन बाद जब विद्यार्थी परिषद ने इसको आंदोलन का रूप दिया, तभी प्रशासन ने इसके ऊपर जांच करना शुरू किया।
विद्यार्थी परिषद ने प्रशासन से यह मांग की कि इस तरह की मानसिकता वाले प्राध्यापक को कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया जाए। उन्होंने कहा कि इस घटना ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का नाम पूरे हिमाचल प्रदेश में शर्मसार हुआ है। उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि जो रिपोर्ट कॉलेज प्रशासन ने उच्च शिक्षा निदेशक को भेजी है, अगर उस पर कोई एक्शन नहीं होता तो विद्यार्थी परिषद उच्च शिक्षा निदेशक का भी घेराव करेगी। अभाविप सरकार से भी यह मांग की है कि इस घटना की निष्पक्ष तरीके से जांच होनी चाहिए और छात्रहित में निर्णय नहीं तो विद्यार्थी परिषद सरकार के खिलाफ भी आंदोलन करेगी।
बिलासपुर की नगर सुधार समिति ने आरोपी प्रोफेसर को बर्खास्त करने की मांग
बिलासपुर की समाज सेवी संस्था नगर सुधार समिति के अध्यक्ष दिनेष कुमार और तमाम पदाधिकारियों ने स्थानीय कॉलेज में कार्यरत (संगीत वादन) सहायक प्रोफेसर द्वारा छात्रा के साथ आपत्तिजनक बातें करने की घटना की कड़ी निंदा की है। समिति अध्यक्ष ने जारी बयान में कहा है कि नगर सुधार समिति पीडि़त छात्रा के साथ खड़ी है। समिति ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए उसे तुरन्त गिरफ्तार किया जाए। समिति ने कॉलेज प्रशासन व मुख्यमंत्री से मांग की है कि ऐसे शिक्षकों पर शिकंजा कसा जाए। वहीं समिति पदाधिकारी राजेन्द्र गौतम, तनुज सोनी, संजीव ढिल्लो, नीना कौशल, मंजीत कौर, रामप्यारी ठाकुर, डॉ. नीरज वर्मा आदि ने कहा कि वह सभी पीड़ित छात्रा के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।
https://himachaldastak.mwpsites-a.net/himachal/bilaspur-college-teacher-who-sending-obscene-messages-to-girls-students-case-310431.html