टौणीदेवी:
हमीरपुर जिला के टौणी देवी ब्लॉक के एक सरकारी स्कूल की 3 लड़कियों के चेहरे पर एक लड़के ने एसिड फेंक दिया। शर्मसार कर देने वाली यह घटना स्कूल टाइम में हुई। घायल लड़कियों को पहले टौणी देवी अस्पताल लाया गया जहां से उन्हें हमीरपुर के राधा कृष्ण मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। प्रदेश के स्कूलों में आजकल बोर्ड की परीक्षाएं चली हुई हैं।
ताजा घटना टौणी देवी ब्लॉक के एक सरकारी स्कूल में दसवीं की प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान हुई है। इस वारदात से जनता में खौफ पसर गया है और कर्मचारी डर के मारे मामले की बात करने तक से हिचक रहे हैं। मामला दबाने का भी काफी प्रयास किया गया परंतु मामला मीडिया में आ जाने की वजह से अब त्वरित कार्रवाई हो रही है। स्कूल के कार्यकारी प्रिंसिपल ने जानकारी दी है कि दसवीं की प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान यह घटना हुई है।
उन्होंने कहा कि पीडि़त छात्राओं का स्थानीय पीएचसी में इलाज करवाया गया है। स्कूल में पेश आई इस घटना को दबाने का भरपूर प्रयास किया गया लेकिन जब बात मीडिया तक पहुंच गई तो इस मामले को लेकर उथल-पुथल मच गई। हालांकि मामला देर शाम तक पुलिस तक पहुंचा है लेकिन इसमें आरोपी की मंशा से पर्दा नहीं उठ सका है।
पुलिस ने पीडि़त छात्राओं का मेडिकल करवा लिया है। अभिभावकों एवं स्कूल प्रशासन से इस बारे जानकारी जुटाई जा रही है।
-अर्जित सेन, एसपी हमीरपुरमामला गंभीर है। संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल को इस संबंध में मामला दर्ज करवाने को कहा है।
-अजय पटियाल, डिप्टी डायरेक्टर