अनूप शर्मा। बिलासपुर
बिलासपुर जिले की ग्राम पंचायत डाहड में 25 मई को गाय के जबड़े को विस्फोटक से उड़ाने वाले आरोपी नंदलाल को पुलिस ने सीजेएम बिलासपुर की अदालत में पेश किया, जहां पर अदालत ने आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
गौरतलब है कि 25 मई को डाहड निवासी गुरदयाल की पालतू गर्भवती गाय घर से करीब 20-25 मीटर की दूरी पर जंगली जानवरों के लिए लगाए गए विस्फोटक पदार्थ से बुरी तरह घायल हो गई थी और उसका जबड़़ा उड़ गया था। बाद में पुलिस की देरी से की गई कार्रवाई से नाराज गुरदयाल ने घायल गाय का वीडियो उस समय सोशल मीडिया पर डाला, जब केरल में ठीक इसी तरह एक गर्भवती हथिनी की मौत हो गई थी।
डीएसपी मुख्यालय संजय शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। उसे नौ जून को अदालत में पेश किया जाएगा।