सुलिंदर चोपड़ा।संतोषगढ़
20 दिन पहले संतोषगढ़ की स्वां नदी के किनारे रह रहे प्रवासियों की 6 झुग्गियां जल गई थीं, यह खबर हिमाचल दस्तक वेब टीवी पर चलने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और रविवार को मैहतपुर बसदेहड़ा सर्किल के तहसीलदार विजय राय व संतोषगढ़ के पटवारी संजीव कुमार ने मौके पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त की। तहसीलदार विजय राय ने बताया कि हमें जिलाधीश ऊना ने आदेश दिया था कि मौके पर जाकर रिपोर्ट तैयार करें। उन्होंने कहा कि प्रभावित प्रवासियों को जल्द ही कुछ सामान और राशन दे दिया जाएगा बाकी जो भी मदद होगी, दी जाएगी।