संगड़ाह / जय प्रकाश
सिरमौर जिले के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में हमीरपुर से पहुंचे एक साधू को प्रशासन ने क्वारंटीन सेंटर भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक 50 वर्षीय संजय नाम का यह साधू सड़क के किनारे लेटा हुआ था। साधू को खांसी व जुकाम भी बताया जा रहा है। स्थानीय वकील कपिल भारद्वाज ने साधू के बारे में पुलिस को सूचना दी। यह साधू पंचकूला व मोरनी से संगड़ाह पहुंचा बताया जा रहा है। साधू का कहना है कि वह चूड़धार जाना चाहता था। एसडीम संगड़ाह राहुल कुमार ने बताया कि उक्त शख्स को संस्थागत क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है।