ललित ठाकुर । पधर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उरला में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवकों ने राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय परिसर की साफ सफाई की। इस दौरान कंटीली झाड़ियों के साथ-साथ खरपतवार का निदान भी किया गया।
वहीं द्वितीय सत्र में अधिवक्ता राजेश चंदेल ने वालंटियरों को कानून संबंधी जानकारी मुहैया करवाई। कहा कि भारतीय समाज की सामाजिक-आर्थिक और सामाजिक-राजनीतिक संरचना में दोनों ही क्षेत्र के क्रियाकलापों का संचालन किसी न किसी कानून द्वारा होता है।
उन्होंने न्यायिक प्रणाली, मानव अधिकार, मौलिक अधिकार एवं कर्त्तव्य विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। समानता के अधिकार पर अध्यापकगण व स्कूल प्रशासन का आह्वान किया कि वे सभी वर्ग के विद्यार्थियों पर समान रूप से ध्यान देना सुनिश्चित करें। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहते हुए समाज को भी इस दिशा में जागरूक करने का आह्वान किया। जिससे स्वस्थ समाज की सरंचना हो सके।
इस दौरान एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी विनोद कुमार और लीलावती चंदेल ने भी स्वंयसेवकों को सेवा भाव बारे विस्तार से जानकारी दी।