एजेंसी।जलालाबाद
पूर्वी अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद में सोमवार को इस्लामिक स्टेट (आईएस) के साथ घंटों तक चली मुठभेड़ के बाद सेना ने एक जेल को अपने नियंत्रण में ले लिया। इस्लामिक स्टेट के हमले में अब तक 29 लोग मारे जा चुके हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
समझा जाता है कि इस जेल में आईएस के सैंकड़ों कैदी हैं। इस हमले से अफगानिस्तान के समक्ष आने वाले चुनौतियों का संकेत मिलता है। अमेरिका द्वारा तालिबान के साथ शांति संधि करने के बाद अमेरिका और नाटो के सैनिक वापस जाने लगे हैं।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता फवाद अमान ने बताया कि यहां से करीब 115 किलोमीटर दूर जलालाबाद में सुरक्षाबलों ने सोमवार को इस जेल को कब्जे में ले लिया। हमले में कम से कम 50 घायल भी हुए। जेल को सुरक्षाबलों द्वारा अपने नियंत्रण में ले लेने के बाद भी आसपास की इमारतों से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। इसी स्थान पर गवर्नर का कार्यालय भी है। सुरक्षाबलों को जेल के अंदर तालिबान के दो कैदियों के शव मिले। शायद इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने उन्हें मार डाला था। यह पूर्वी अफगानिस्तान में दोनों आतंकवादी संगठनों के बीच तनाव का संकेत है।