हिमाचल दस्तक।
उत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार सुबह ग्लेशियर टूटने से हुई भारी तबाही में हिमाचल प्रदेश के पालमपुर उपमंडल के लापता युवक का शव बरामद हो गया है| ऋषिगंगा पर बने करीब 13 मेगावाट के ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट में बौहल गांव का 33 वर्षीय राकेश कपूर बतौर प्रोजेक्ट मैनेजर कार्यरत था। राकेश पालमपुर उपमंडल के तहत बंदला के साथ लगती पंचायत नछीर के बौहल गांव का रहने वाला था। उनके पिता का देहांत हो चुका है व उसके पांच भाई हैं।
परिवार में पत्नी व दो साल का बच्चा बताया गया है। पालमपुर उपमंडल अधिकारी धर्मेश रामोत्रा ने देर शाम मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रशासन की तरफ से मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है उन्होंने कहा कि मृतक का शव इस काबिल नहीं है कि उसे ज्यादा समय तक रखा जाए क्योंकि उसे वहां से लाने को भी कुछ समय और लगेगा अतः प्रशासन ने परिजनों को दोनों विकल्प रखे हैं कि घटनास्थल पर ही संस्कार किया जाए या उसे घर लाया जाए| उन्होंने यह भी कहा कि मृतक के परिवार को फिलहाल 10000 फौरी मदद भेजी गई है| उल्लेखनीय है कि मृतक के परिजनों के कुछ सदस्य पहले ही घटनास्थल पर पहुंच चुके थे|