एजेंसी। मुंबई
कोरोना का इलाज करा रहीं ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके बाद मां-बेटी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। यह जानकारी ऐश्वर्या के पति और अभिनेता अभिषेक बच्चन ने ट्विटर पर दी है।
अभिषेक ने ट्वीट में लिखा है, आपकी सतत दुआओं के लिए शुक्रिया। हमेशा के लिए आभारी। शुक्र है कि ऐश्वर्या और आराध्या का टेस्ट नेगेटिव आया है और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब वे घर पर ही रहेंगी। मैं और मेरे पिता मेडिकल स्टाफ की देखरेख में अस्पताल में रहेंगे।