आजकल बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे हॉलीवुड फिल्मों के हिंदी वर्जन में अपनी आवाज दे रहे हैं। ऐसे में हाल ही में शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान ने फिल्म ‘द लायन किंग’ में मुफासा और सिंबा के किरदारों को अपनी आवाजें दीं। वहीं अब इस लिस्ट में पूर्व मिस वल्र्ड ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम भी शामिल हो गया है।
जी हां, ऐश्वर्या राय बच्चन हॉलीवुड फिल्म ‘मेलफिसेंट : मिस्ट्रेस ऑफ इविल’ के हिंदी वर्जन में अदाकारा एंजलीना जोली के किरदार को अपनी आवाज देने वाली हैं। मिली खबरों के मुताबिक इस फिल्म में एंजलीना जोली एक बुरी चुड़ैल के किरदार में नजर आने वाली हैं और उनके किरदार को ऐश्वर्या आवाज देने वाली हैं।