हिमाचल दस्तक। संगड़ाह
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा हिंदी दिवस पर राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।
प्रतियोगिता में रंजना प्रथम स्थान पर रही। प्रतियोगिता में नीलम दूसरे तथा निकिता तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता के आयोजक एवं विद्यार्थी परिषद पदाधिकारी अभिषेक, शुभम, पवन व अजय आदि ने बताया कि क्विज में 70 बच्चों ने भाग लिया।
कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. देवराज शर्मा ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने प्रतियोगिता में विजेता रहे छात्रों को पुरस्कृत किया।