गांव छन्नी बेली में आरोपी की गिरफ्तारी पर की थी गुंडागर्दी
कार्रवाई
- एक आरोपी को मिला तीन दिन का पुलिस रिमांड
- तीन को मिली जमानत
अशोक ठाकुर। इंदौरा : थाना डमटाल के अंतर्गत आते गांव छन्नी बेली में पंजाब पुलिस भोगपुर द्वारा एक आरोपी को पकडऩे के लिए गांव छन्नी बेली में दबिश दी थी, जहां गांववालों ने गुंडागर्दी का नंगा नाच करते हुए पंजाब पुलिस कर्मचारी की सर्विस रिवाल्वर छीन ली व बंधक बना लिया था।
इसके चलते पंजाब पुलिस द्वारा हिमाचल के थाना डमटाल में अज्ञात लोगों पर मारपीट करने व बंधक बनाने का मामला दर्ज कराया था। इस संबंधी जानकारी देते हुए डीएसपी नूरपुर डॉ. साहिल अरोड़ा ने बताया कि 10 अगस्त को जब पंजाब पुलिस थाना भोगपुर के कुछ पुलिस कर्मचारी एक आरोपी को पकडऩे छन्नी बेली आए थे, तो गांववालों ने उन्हें बंधक बना लिया था तथा उनके साथ मारपीट कर उन्हें बंधक बना लिया था।
इसके चलते पंजाब पुलिस द्वारा डमटाल थाना में एफआईआर न 76/19 अज्ञात लोगों पर आईपीसी की धारा 353, 332, 323, 147, 148, 149, 225बी, 384, 511 आदि कई धाराओं के तहत के लोगों पर मामला दर्ज किया था, परंतु यह लोग पुलिस से बचने के लिए इधर उधर भाग रहे थे।
शुक्रवार को पुलिस द्वारा एक विशेष रणनीति के तहत चार लोगों को हिरासत में लिया था, जिनमें मिथुन उर्फ चाप्पड़ पुत्र अजय कुमार, सुरजीत, महिंदर ओर टोनी को हिरासत में लिया था, जिसमें मिथुन को कोर्ट में हाजिर किया, जिसे 3 दिन के पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है, जबकि तीन अन्य को जमानत दे दी गई। ज्ञात रहे कि इनकी इस हरकत का वीडियो भी काफी वारयल हुआ था। डीएसपी डॉ. साहिल अरोड़ा ने बताया कि अन्य आरोपियों को भी जल्दी हिरासत में ले लिया जाएगा।